आर्सेनल जीता, मैनचेस्टर यूनाइटेड को मिली हार…
लंदन, 08 मई । आर्सेनल ने न्यूकासल को 2-0 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में खिताबी दौड़ को रोमांचक बनाए रखा।
आर्सेनल के इस जीत से 35 मैचों में 81 अंक हो गए हैं और वह शीर्ष पर काबिज मैनचेस्टर सिटी से केवल एक अंक पीछे है। सिटी के 34 मैचों में 82 अंक हैं।
मार्टिन ओडेगार्ड ने 14वें मिनट में गोल करके आर्सेनल को बढ़त दिला दी थी। इसके बाद 71वें मिनट में फैबियन शार ने आत्मघाती गोल किया।
इस बीच मैनचेस्टर यूनाइटेड को वेस्ट हैम के हाथों 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। वेस्ट हैम की तरफ से मैच का एकमात्र गोल सैद बेनरहमा ने 27वें मिनट में किया।
मैनचेस्टर यूनाइटेड इस हार के बावजूद चौथे स्थान पर बना हुआ है। उसके 34 मैचों में 63 अंक हैं। न्यूकासल 34 मैचों में 65 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…