जनपद सहारनपुर/थाना बेहट 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार चोरी की 06 मोटर साइकिलें 01 तमंचा 315 बोर मय जीवित कारतूस आदि बरामद…

लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…

जनपद सहारनपुर/थाना बेहट 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार चोरी की 06 मोटर साइकिलें 01 तमंचा 315 बोर मय जीवित कारतूस आदि बरामद…

दिनांक 07.02.2020 की सांय थाना बेहट पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर जंगल ग्राम उसण्ड ट्यूबवैल कोठरा पर घेराबंदी कर 02 शातिर वाहन चोर 1.मोहित, 2.अरूण को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर चोरी की 06 मोटर साइकिलें, 01 तमंचा 315 बोर मय जीवित कारतूस आदि बरामद हुए।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि जनपद सहारनपुर व आसपास के जनपदों से वाहन चोरी कर, उनकी नम्बर प्लेट बदलकर, ग्राहक मिलने पर वाहनों को बेच देते हैं।
इस सम्बन्ध में थाना बेहट पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. मोहित निवासी ग्राम रतनपुरी थाना बेहट, जनपद सहारनपुर।
2. अरूण निवासी ग्राम सढौली कदीम थाना बेहट जनपद सहारनपुर।
बरामदगी
1. चोरी की 06 मोटर साइकिलें
2. 01 तमंचा 315 बोर मय जीवित कारतूस आदि

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…