शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 476 अंक उछला…
नई दिल्ली, 08 मई । मजबूत ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट से घरेलू शेयर बाजार में भी आज तेजी का रुख है। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। जैसे जैसे समय बीतता गया, वैसे वैसे खरीदारी का जोर भी बढ़ता गया, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक की चाल तेज होती गई।
शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.78 प्रतिशत और निफ्टी 0.72 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और कोटक महिंद्रा के शेयर 5.07 प्रतिशत से लेकर 1.78 प्रतिशत तक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर कोल इंडिया, अडाणी इंटरप्राइजेज, सन फार्मास्यूटिकल, लार्सन एंड टूब्रो और अडाणी पोर्ट्स के शेयर 3.07 प्रतिशत से लेकर 0.46 प्रतिशत तक की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,969 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,425 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 544 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 26 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 4 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 39 शेयर हरे निशान में और 11 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।
बीएसई के सेंसेक्स ने आज 111.80 अंक की बढ़त के साथ 61,166.09 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे सेंसेक्स की चाल में लगातार तेजी आती गई। हालांकि बीच-बीच में मुनाफावसूली की कोशिश भी होती रही। इसके बावजूद सेंसेक्स की मजबूती पर कोई असर नहीं पड़ा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 476.22 अंक की तेजी के साथ 61,530.51 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई का निफ्टी भी आज 51.60 अंक की मजबूती के साथ 18,120.60 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार से ही हो रही खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक की चाल में भी तेजी आ गई। बीच-बीच में बिकवाली के मामले झटकों के बावजूद ये सूचकांक लगातार ऊपर चढ़ता गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 130.55 अंक की बढ़त के साथ 18,199.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने भी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 48.59 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,102.88 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 47.45 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,116.60 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 694.96 अंक यानी 1.13 प्रतिशत टूट कर 61,054.29 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 186.80 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,069 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…