पांच सूत्री मांगों के समर्थन फारबिसगंज नप कर्मचारी संघ गये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर…

पांच सूत्री मांगों के समर्थन फारबिसगंज नप कर्मचारी संघ गये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर…

अररिया, 06 मई । फारबिसगंज नगर परिषद के कर्मचारी शनिवार से अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। फारबिसगंज नगर परिषद कर्मचारी संघ के सचिव सूरज कुमार सोनू के नेतृत्व में कर्मचारियों ने अपने मांग के समर्थन में फारबिसगंज नगर परिषद परिसर में प्रदर्शन किया और मांग के पक्ष में नारेबाजी की।

फारबिसगंज नगर परिषद कर्मचारी संघ के सचिव सूरज कुमार सोनू ने बताया कि कई बार मांगों को लेकर नगर परिषद प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया,लेकिन मांगों को लेकर नप प्रशासन संवेदनहीन बनी रही।फलस्वरूप पहले से तय कार्यक्रम के तहत आज से नगर परिषद के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।सूरज कुमार सोनू ने बताया कि नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 38(ख) का लाभ देते हुए स्वीकृत बल के विरुद्ध सौ की संख्या में नप कर्मियों का समायोजन किया गया था।31 मई 2016 से स्थायी किए गए कर्मियों को न तो स्थायीकरण का दर्जा दिया गया और न ही स्थायी का लाभ दिया जा रहा है।

उन्होंने अपने पांच सूत्री मांगों में बताया कि उनकी मांगें 31मई 2016 को नप के बोर्ड की बैठक के प्रस्ताव संख्या 08 जो स्वीकृत बल के विरुद्ध स्थायीकरण का निर्णय है,को लागू करने,31में 2016 के बाद शेष कार्यरत कर्मचारियों को समान काम का समान वेतन के सिद्धांत को लागू करने,ईपीएफ सुविधा से वंचित कर्मियों को ईपीएफ की सुविधा देने,01अप्रैल 2016 से स्थायी कर्मियों को समान वेतन का लाभ देने और कर्मियों को पोशाक भत्ता एवं कर्मचारी पहचान पत्र देने की मांग है।नप में स्थायी कर्मी 10 संविदा व दैनिक अर्थात कुल अस्थायी लगभग 170 है।

नप कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर रहे लोगों में बिहार लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन पटना के राज्य संगठन मंत्री सह नप कर्मचारी संघ सचिव सूरज कुमार सोनू, भीम मरिक,पप्पू मरिक,उपेंद्र मरिक,शक्ति मरिक,प्रमोद मरीक, शैला मरीक, शंकर मरीक, सुरेश मरीक,बसंत मरीक, दिलीप मरीक, शंभु मरीक, मुन्ना मरीक, रंजीत मरीक, पिंडल मरीक, विनोद मरीक, मुन्ना मरीक, राजेश मरीक, हरिकांत झा, दीपेश मंडल,सुरेश पासवान,विनोद ऋषिदेव,अर्जुन मरीक, सोनू सिंह,गंगा देवी,हेमा देवी,मंजू देवी,रेशमा देवी,लहरी देवी,बिमला देवी,नीलम देवी,सुनीता देवी,तेतरी देवी,मीणा देवी आदि थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…