प्रतापगढ़ में बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत…
प्रतापगढ़ (उप्र), 06 मई । प्रतापपगढ़ जिला मुख्यालय से करीब पंद्रह किलोमीटर दूर थाना कंधई क्षेत्र के एक पेट्रोल पम्प के निकट शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
कंधई के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) हितेंद्र ठाकुर ने बताया कि कोहड़ौर क्षेत्र के नरहरपुर निवासी धर्मेंद्र (24) अपनी पत्नी के भाई सदर क्षेत्र के रामपुर गोडे निवासी अजित (22) के साथ किशनगंज से चिलबिला की तरफ बाइक से आ रहे थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम लगभग पांच बजे जैसे ही वे दोनों मंदाह गेट के समीप पहुंचे चिलबिला की तरफ से आ रही बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बस की टक्कर से गिरकर दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। एसएचओ ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि बस और क्षतिग्रस्त बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…