महिला पहलवानों के समर्थन में युवा कांग्रेस का कैंडल मार्च…

महिला पहलवानों के समर्थन में युवा कांग्रेस का कैंडल मार्च…

नई दिल्ली, 06 मई। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जंतर मंतर पर धरना दे रही महिला खिलाड़ियों के समर्थन में आज कैंडल मार्च निकाला और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का ‘बेटी बचाओ’ का नारा सिर्फ ढोंग है।
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता यहां अपने राष्ट्रीय कार्यालय 05 रायसिना रोड की बहार शाम को 7:00 बजे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में एकत्रित हुए और कैंडल मार्च निकालते हुए जंतर मंतर की तरफ बढ़े, लेकिन भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया।
संगठन के नेता श्रीनिवासने कैद कैंडल मार्च निकाल रही कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जंतर मंतर पर महिला ख‍िलाड़‍ियों के साथ जो हुआ है, वह भयावह और शर्मनाक है और इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है
उन्होंने देश के लिए पदक जीतने वाली इन युवा महिला पहलवानों को देश का अभिमान बताया और कहा कि इन पहलवान बेटियो को न्याय मिलना चाहिए। युवा कांग्रेस के प्रभारी सह सचिव कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि महिला ख‍िलाड़‍ियों ने कड़ी मेहनत और लगन से देश के लिए मेडल लाकर राष्ट्र का तथा अपने परिवार का नाम रोशन किया है लेकिन जंतर मंतर पर आंसू बहा रही महिला खिलाड़ियों के साथ जो कुछ हुआ पूरा देश उससे बहुत दुखी है।
उन्होंने कहा कि वर्ल्ड चैंपियंस पदक जीतते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके साथ फोटो खिंचाते हैं, पर अब उन्हें रोने को मजबूर कर रहे हैं। पिछले 14 दिनों से देश की बेटियां बिलख रही हैं, लेकिन सरकार मौन है और पुलिस उनके साथ नाइंसाफी कर रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…