लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…
ब्लाक प्रमुख काकोरी कुंवर रामविलास ने किया श्रद्धालुओं का स्वागत एवं सम्मान…
आज दिनांक 8 फरवरी सन 2020 को काकोरी विकासखंड के ब्लाक प्रमुख कुंवर रामविलास ने लोधेश्वर महादेव शिव मंदिर जाने वाले ग्राम पंचायत खुशहाल गंज के ऐतिहासिक धरती के समस्त श्रद्धालुओं का किया भव्य एवं जोरदार स्वागत सम्मान समस्त श्रद्धालु बंधुओं एवं कन्याओं को फूल माला देकर गंगाजल भरने हेतु प्रस्थान करने के समय प्रमुख जी अपनी संपूर्ण युवा टीम के साथ शिव मंदिर खुशाल गंज पहुंचे जहां पर विधिवत पूजा अर्चना एवं आरती कर समस्त भक्त जनों को विदा किया गया प्रमुख जी के साथ रंजीत यादव अमित कुमार रावत कुंवर संदीप सिंह सदस्य क्षेत्र पंचायत अरविंद यादव अमरनाथ यादव महादेव यादव लालता प्रसाद उर्फ पप्पू रावत पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा मुकेश कन्नौजिया जी सदस्यता पंचायत राजकुमार गौतम अजीत कुमार रावत आकाश जायसवाल संदीप जयसवाल अंकित कनोजिया के अलावा क्षेत्र के सैकड़ों लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे सभी के चेहरे पर खुशी एवं हर्षोल्लास झलक रही थी सभी भक्तजनों के विदा होते समय शंकर भगवान की जय जय श्री राम भारत माता की जय के नारे एवं जयकारे लगाते हुए सभी लोगों ने भक्तों को विदा किया
ज्ञान सिंह की रिपोर्ट…