कैसे हुआ अनिल दुजाना का एनकाउंटर : बागपत से मुजफ्फरनगर जा रहा था कुख्यात, स्पेशल डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया पूरा घटनाक्रम…

कैसे हुआ अनिल दुजाना का एनकाउंटर : बागपत से मुजफ्फरनगर जा रहा था कुख्यात, स्पेशल डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया पूरा घटनाक्रम…

मेरठ/ग्रेटर नोएडा, । वेस्ट यूपी और एनसीआर का खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना को यूपी एसटीएफ ने मेरठ के जानी इलाके में मार गिराया है। पुलिस को ऐसे अनिल दुजाना इन इनपुट मिला, कैसे यूपी एसटीएफ टीम ने कुख्यात का अंत किया। इसका पूरा घटनाक्रम विशेष महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया है।

पुलिस और अनिल के बीच करीब 15-20 राउंड फायरिंग हुई
उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया, “यह सूचना थी कि अनिल दुजाना नामक बदमाश, जो अभी कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटा था। वह अपने साथियों से मिलने बागपत से मुजफ्फरनगर जा रहा है। इस सूचना पर उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स टीम पहुंची। जब एसटीएफ टीम से आमना-सामना हुआ तो अनिल दुजाना ने अपना रास्ता बदल दिया। जहां पर उसकी गाड़ी टकरा गई। उसके बाद अनिल दुजाना की तरफ से पुलिस पर अंधाधुन फायरिंग की गई। लगभग 15 से 20 राउंड फायरिंग अनिल दुजाना की तरफ से हुई।”

चार पहिया गाड़ी में अवैध हथियार और कारतूस मिले
प्रशांत कुमार ने आगे बताया, “एसटीएफ टीम और अनिल दुजाना के बीच हुई फायरिंग में गोली अनिल को लग गई, जिसमें वह घायल हो गया। इसके बाद उसकी मौत हो गई। बदमाश के कब्जे से पुलिस को एक चार पहिया गाड़ी में भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद हुए है।”

मुख्यालय और शासन से लगातार हो रही थी मॉनिटरिंग
उन्होंने आगे बताया, “अनिल दुजाना यूपी के 65 हिटलिस्ट बदमाश और माफियाओं में से एक था। जिसका चयन करने के बाद मुख्यालय और शासन स्तर से इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी। इस बदमाश के ऊपर यूपी में 64 से अधिक मुकदमे है। जिसके घर के दो व्यक्तियों की हत्या अनिल दुजाना कर चुका है, उसके परिवार वालों को जेल से छूटने के बाद धमकी दे रहा था। इस माफिया का आतंक पूरे एनसीआर में था। इसके द्वारा गाजियाबाद, बुलंदशहर, नोएडा, मेरठ और दिल्ली में काफी अपराधिक घटनाएं को अंजाम दिया गया है। इसके गैंग में करीब 40-45 लोग हैं।”

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…