जालसाज ने मौसेरा भाई बन इंजीनियर से चार लाख ठगे…

जालसाज ने मौसेरा भाई बन इंजीनियर से चार लाख ठगे…

गाजियाबाद, । साइबर अपराधी ने रिश्तेदार बनकर इंजीनियर को चार लाख रुपये का चूना लगा दिया। आरोपी ने जिगरी दोस्त का एक्सीडेंट होने की बात कहते हुए इलाज के लिए मदद मांगी। पीड़ित के मुताबिक आरोपी ने अपने और उनके परिजनों के नाम भी सही बताए, जिससे उन्होंने उस पर भरोसा करके पैसे ट्रांसफर कर दिए। बाद में फर्जीवाड़े का पता लगने पर पीड़ित ने नगर कोतवाली में शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।

ओल्ड पंचवटी कॉलोनी निवासी शिवांश वशिष्ठ इंजीनियर हैं। उनका कहना है कि उनके पास अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को उनका मौसेरा भाई बताया। नंबर मोबाइल में सुरक्षित न होने के सवाल पर कहा कि उसने नया नंबर लिया है। पीड़ित के मुताबिक आरोपी ने अपना और उनका नाम भी सही बताया, जिससे उन्हें उस पर भरोसा हो गया। आरोप है कि कॉलर ने अपने जिगरी दोस्त का एक्सीडेंट होने का हवाला देते हुए इलाज के नाम पर पैसे मांगे। शिवांश वशिष्ठ का कहना है कि उनके पास पैसे नहीं थे, तो उन्होंने परिजनों से बात की। कॉलर ने उनकी मां से बात कर उन्हें भी झांसे में ले लिया। पीड़ित का कहना है कि इस तरह आरोपी ने उनसे धीरे-धीरे करके चार लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। पैसों की मांग लगातार जारी रहने पर उन्होंने खोजबीन की तो फर्जीवाड़े का पता चला। घटना के संबंध में पीड़ित ने नगर कोतवाली में शिकायत दी। एसीपी कोतवाली सुजीत राय का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपी को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…