भाई के साथ टहल रही महिला से बदमाशों ने चेन लूटी…

भाई के साथ टहल रही महिला से बदमाशों ने चेन लूटी…

गाजियाबाद,। चिरंजीव विहार में भाई के साथ टहल रही महिला से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली। घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। पीड़ित महिला ने भाई के साथ शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आ सके। घटना के संबंध में शिकायत मिलने पर कविनगर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।

चिरंजीव विहार सेक्टर-4 निवासी जुगल किशोर गुप्ता का कहना है कि उनकी बहन ऊषा गुप्ता आगरा के फतेहाबाद में रहती हैं। वर्तमान में वह उनके घर आई हुई हैं। जुगल किशोर गुप्ता का कहना है कि बीती रात करीब पौने नौ बजे खाना खाने के बाद वह बहन के साथ टहल रहे थे। इसी दौरान स्कूटी पर दो बदमाश आए और उनकी बहन के गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। जुगल किशोर गुप्ता का कहना है कि उन्होंने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आ सके। घटना के संबंध में उन्होंने पुलिस को सूचना दी। कविनगर पुलिस ने मौका-मुआयना कर बदमाशों की तलाश में घंटों कांबिंग की, लेकिन सफलता नहीं मिली। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों को ट्रेस करने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…