नोएडा में बिजली का करंट लगने से श्रमिक की मौत…
नोएडा, । गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में निर्माणाधीन मकान में कार्यरत एक युवा श्रमिक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यह घटना थाना बीटा-2 क्षेत्र के अल्फा-1 सेक्टर की है।
थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अल्फा-वन सेक्टर में एक व्यक्ति के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस निर्माण कार्य में शामिल सिरताज (21 वर्ष) नामक युवक सोमवार की शाम बिजली के करंट की चपेट में आ गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि अगर मृतक के परिजन इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…