कैलिफोर्निया में गोलीबारी में चार लोगों की मौत…
लॉस एंजिलिस, 02 मई । अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के एक छोटे से रेगिस्तानी इलाके में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गयी है। स्थानीय मीडिया ने सोमवार सुबह पुलिस के हवाले से यह खबर दी। बेकर्सफील्ड में एक टेलीविजन स्टेशन केजीईटी-टीवी ने सूचना दी कि गोलीबारी रविवार देर रात मोजावे के एक घर में हुई। जहां लगभग 4,000 निवासियों का एक समुदाय है। यह राज्य की दक्षिणी मध्य घाटी में केर्न काउंटी की काउंटी सीट बेकर्सफील्ड से लगभग 104 किलोमीटर पूर्व में है। रिपोर्ट में केर्न काउंटी शेरिफ कार्यालय का हवाला देते हुए कहा गया है कि मृतकों में 20 या 30 की उम्र के पुरुष थे। तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और एक अन्य को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…