जनपद हापुड़/थाना बहादुरगढ़ पुलिस कार्यवाही में 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार चोरी का 01 केन्टर 01 स्कार्पियों कार 02 तमंचा 315 बोर मय जीवित व खोखा कारतूस 01 तमंचा 12 बोर मय जीवित व खोखा कारतूस आदि बरामद…

लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…

जनपद हापुड़/थाना बहादुरगढ़ पुलिस कार्यवाही में 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार चोरी का 01 केन्टर 01 स्कार्पियों कार 02 तमंचा 315 बोर मय जीवित व खोखा कारतूस 01 तमंचा 12 बोर मय जीवित व खोखा कारतूस आदि बरामद…

दिनांक 06.02.2020 की सांय थाना बहादुरगढ व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ब्रजघाट की तरफ से पलवाडा तिराहे पर चेकिंग के दौरान शातिर अभियुक्तों की घेराबंदी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही में 03 शातिर अभियुक्तों 1.अब्दुल कादिर, 2.मुजस्सिम, 3.नसीर उर्फ नसीरा को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर चोरी का 01 केन्टर, 01 स्कार्पियों कार, 02 तमंचा 315 बोर मय जीवित व खोखा कारतूस, 01 तमंचा 12 बोर मय जीवित व खोखा कारतूस आदि बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनमें अभियुक्त नसीर उर्फ नसीरा के विरूद्ध उत्तराखण्ड व जनपद रामपुर के कई थानों में चोरी, गुण्डा एक्ट, हत्या का प्रयास, डकैती व आम्र्स एक्ट आदि के 15अभियोग एवं अब्दुल कादिर व मुजस्सिम के विरूद्ध हत्या का प्रयास व आम्र्स के कई अभियोग पंजीकृत हैं।
इस सम्बन्ध में थाना बहादुरगढ पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अब्दुल कादिर निवसी सरवरखेडा थाना कुंडा जनपद उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड।
2. मुजस्सिम निवासी मोनागर थाना मिलक खानम जनपद रामपुर।
3. नसीर उर्फ नसीरा निवासी ग्राम हसनपुर थाना भेट जनपद रामपुर।
बरामदगी
1. चोरी का 01 केन्टर
2. 01 स्कार्पियों कार
3. 02 तमंचा 315 बोर मय जीवित व खोखा कारतूस
4. 01 तमंचा 12 बोर मय जीवित व खोखा कारतूस आदि

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…