अमेरिका ने उसके नागरिकों को हिरासत में लेने पर रूसी, ईरानी संगठनों पर प्रतिबंध लगाए…

अमेरिका ने उसके नागरिकों को हिरासत में लेने पर रूसी, ईरानी संगठनों पर प्रतिबंध लगाए…

वाशिंगटन, 28 अप्रैल। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने बृहस्पतिवार को रूस की संघीय सुरक्षा सेवा और ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के खुफिया संगठन पर अमेरिकियों को गलत तरीके से हिरासत में लेने का आरोप लगाते हुए उन पर प्रतिबंध लगाए।

ये प्रतिबंध राष्ट्रपति बाइडन द्वारा अमेरिकियों को अनुचित रूप से हिरासत में रखने वालों के खिलाफ पिछले साल तैयार किए गए नए प्रतिबंधों के तहत की गई पहली कवायद हैं।

बाइडन ने एक लिखित बयान में कहा, ‘‘आज और हर एक दिन हमारा रूस, ईरान और पूरी दुनिया को यही संदेश है कि अमेरिकियों को गैरकानूनी तरीके से बंदी बनाना बर्दाशत नहीं किया जाएगा। उन्हें तुरंत रिहा करें।’’

प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह बताने से इनकार कर दिया कि किस मामले में ये प्रतिबंध लगाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि ये प्रतिबंध वर्तमान तथा अतीत दोनों में अमेरिकियों को अन्यायपूर्ण तरीके से पकड़ने में दोनों देशों द्वारा की गई कार्रवाइयों का जवाब हैं।

अमेरिका के वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ईरान के अधिकारी अक्सर तेहरान में एविन जेल में बंदियों को पकड़ते हैं और पूछताछ करते हैं और ‘‘विरोध प्रदर्शनों के दमन और असंतुष्टों तथा दोहरी नागरिकता वालों को गिरफ्तार करने में प्रत्यक्ष भूमिका निभाते हैं।’’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…