मुंबई : अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना कर रही महिला पुलिसकर्मी घर में मृत मिली…

मुंबई : अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना कर रही महिला पुलिसकर्मी घर में मृत मिली…

मुंबई, 27 अप्रैल। महाराष्ट्र में कार्यस्थल पर लंबे समय तक अनुपस्थित रहने के कारण अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना कर रही 30 वर्षीय एक महिला पुलिस उप-निरीक्षक मुंबई के कुर्ला उपनगर में अपने आवास पर मृत पाई गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मृतक महिला पुलिस उप-निरीक्षक की पहचान शीतल येडके के रूप में की गई है और वह कुर्ला (पूर्व) के नेहरू नगर पुलिस थाने में तैनात थीं। अधिकारी के मुताबिक, महिला उप-निरीक्षक की मौत के बारे में तब पता चला, जब पड़ोसियों ने पुलिस को पिछले कुछ दिनों से उसके फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को फ्लैट का ताला तोड़ा, तो येडके अंदर मृत अवस्था में मिलीं। अधिकारी के अनुसार, येडके के शव को पोस्टमार्टम के लिए नगर निगम के एक अस्पताल में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मौत की वजह फिलहाल पता नहीं चल पाई है और पुलिस ने घटना के संबंध में दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज की है।

अधिकारी के मुताबिक, येडके कामगार नगर स्थित फ्लैट में अकेली रह रही थीं। उनकी मौत की वजहों की जांच की जा रही है। अधिकारी के अनुसार, येडके एक साल से अधिक समय से ड्यूटी पर नहीं जा रही थीं, जिसके कारण उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई थी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…