युवक की धारदार हथियार से हत्या…

युवक की धारदार हथियार से हत्या…

गोंडा (उप्र), 26 अप्रैल । गोंडा जिले में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। उसका शव गांव से थोड़ी दूर बरामद हुआ

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बुधवार को बताया कि धानेपुर थाना क्षेत्र के बछईपुर चैनवापुर गांव निवासी इदरीस के बेटे सद्दाम (28) की मंगलवार की देर रात गांव के बाहर गेहूं के एक खेत में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। परिजनों के मुताबिक रात में किसी का फोन आने पर सद्दाम शौच के बहाने घर से निकला था। काफी देर तक नहीं लौटने पर परिजन ने उसकी तलाश शुरू की तो उसका शव गांव से थोड़ी दूर बरामद हुआ।

घटना की सूचना पाकर पुलिस, खोजी श्वान दस्ते और फारेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची और मुआयना किया। शव का पंचनामा करवाकर आज सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

शिवराज ने बताया कि परिजनों से पूछताछ के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही कई अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…