नोएडा में 16वीं मंजिल से गिरकर इलेक्ट्रीशियन की मौत…

नोएडा में 16वीं मंजिल से गिरकर इलेक्ट्रीशियन की मौत…

नोएडा, 26 अप्रैल। जिले में एक निर्माणाधीन सोसाइटी की 16वीं मंजिल से गिर कर एक इलेक्ट्रिशियन की मौत हो गई।

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि विनोद कुमार राय (पुत्र मदन राय) नोएडा के सेक्टर 115 में स्थित एक सोसाइटी में रहते थे। पेशे से इलेक्ट्रीशियन राय सोसायटी की 16 वी मंजिल से नीचे गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…