कुत्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद…

कुत्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद…

लोनी, । कुत्ते को लाठी-डंडों से पीटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। कुत्ते ने तीन वर्षीय बच्चे को काट लिया था, जिसको लेकर बच्चे के परिजन कुत्ते को पीट रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। परमहंस विहार कॉलोनी निवासी देवेंद्र के कुत्ते ने सोमवार को पड़ोस में रहने वाले वर्षीय बच्चे को काट लिया था। इस पर बच्चे के परिजनों ने कुत्ते को लाठी डंडों से पीटा। कुत्ते के मालिक देवेंद्र की बहन बीच-बचाव में आई तो हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कुत्ते के काटने से घायल बच्चे और मारपीट में घायल युवती को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने देवेंद्र, इमरान, नोमान के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…