जिप इलेक्ट्रिक, जोमैटो अंतिम छोर तक डिलिवरी के लिए तैनात करेंगे एक लाख ई-स्कूटर…

जिप इलेक्ट्रिक, जोमैटो अंतिम छोर तक डिलिवरी के लिए तैनात करेंगे एक लाख ई-स्कूटर…

मुंबई, 25 अप्रैल । इलेक्ट्रिक मोइलेबिलिटी स्टार्टअप जिप इलेक्ट्रिक ने कहा कि वर्ष 2024 तक अंतिम छोर तक डिलिवरी की सुविधा देने के लिए उसकी योजना जोमैटो के साथ मिलकर एक लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर तैनात करने की है।

जिप इलेक्ट्रिक ने बयान में कहा कि समझौते के तहत, कंपनी देश भर के विभिन्न शहरों में अंतिम छोर तक डिलिवरी सुविधा के लिए जोमैटो को डिलिवरी भागीदारी भी प्रदान करेगी।

कंपनी ने कहा कि टिकाऊ परिवहन योजना के हिस्से के रूप में इस समय उसके 13,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सेवा में हैं। कंपनी का लक्ष्य कार्बन उत्सर्जन में 3.5 करोड़ किलोग्राम तक की कमी लाना है।

बयान में कहा गया है कि कंपनी का 2024 तक ईवी के जरिये से एक करोड़ से अधिक हरित डिलिवरी प्राप्त करने का लक्ष्य है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…