कर्नाटक के उडुपी में नौका डूबने से तीन युवक डूबे…

कर्नाटक के उडुपी में नौका डूबने से तीन युवक डूबे…

मंगलुरु (कर्नाटक), 24 अप्रैल । कर्नाटक के उडुपी जिले के ब्रह्मावर शहर में एक नदी में नौका डूब जाने से उस पर सवार तीन युवक डूब गए और एक लापता हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना रविवार शाम को हूडे में होन्नाला नदी में हुई।

मृतकों की पहचान इबाज, फ़ज़ान और सुफ़ान के रूप में हुई है। ये तीनों फ़रहान नामक जिस व्यक्ति के साथ नौका पर थे, वह लापता है। ये युवक रमजान मनाने के लिए हुडे में अपने रिश्तेदार के घर आए थे। रविवार शाम को वे एक नौका में मछली पकड़ने के लिए नदी में गए थे तभी नौका के डूब जाने से वे पानी में बह गए। पुलिस ने बताया कि ये युवक नदी में आए ज्वार भाटा की चपेट में आ गए थे। लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…