घर पर बनाएं फेस स्क्रब…
आजकल प्रदूषण के चलते सबसे अधिक प्रभावित होती है हमारी त्वचा। प्रदूषण का सबसे खराब असर पड़ता है हमारे चेहरे पर। इसके लिए जरूरी है कि चेहरे की समुचित देखभाल की जाए। प्रदूषण से बचाव के लिए जरूरी है कि सप्ताह में एक बार फेस स्क्रब का प्रयोग अवश्य किया जाए। आप घर पर ही फेस स्क्रब तैयार कर सकती हैं।
-एक चम्मच चावल का आटा लेकर उसे तीन चम्मच दूध में घोलकर हल्के हाथ से चेहरे पर ऊपर की ओर तथा गोलाई में हाथ घुमाते हुए मलें। फिर साफ पानी से धो लें।
-एक टेबलस्पून चने की दाल रात को दूध में भिगो दें। सुबह पीसकर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें।
-बाजरे के आटे में दही मिलाकर चेहरे पर मलें। यह स्क्रब त्वचा को कांतिवान बनाता है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…