दोस्ती के बाद युवतियों के घर में चोरी करने वाला गिरफ्तार…

दोस्ती के बाद युवतियों के घर में चोरी करने वाला गिरफ्तार…

ट्रांस हिंडन, । कौशांबी थानाक्षेत्र में पुलिस ने पुलिसकर्मी बनकर सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर युवतियों से मित्रता कर चोरी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया। आरोपी ने एक युवक की बहन से मित्रता कर घर आकर फोन और 50 हजार रुपये चोरी कर लिए थे। उसके पास से चार जोड़ी पुलिस जैसी वर्दी, फर्जी परिचय पत्र और छह हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि संदीप कुमार निवासी मेरठ को साहिबाबाद से गिरफ्तार किया गया। वह वैशाली सेक्टर एक में चोरी की घटना में वांछित था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह सोशल मीडिया पर पुलिस की वर्दी में रील्स बनाता है। उसका मकसद अपने समर्थक बढ़ाना है। इसी दौरान वह युवतियों से दोस्ती कर लेता था। इसके बाद वह युवतियों के घर जाकर चोरी करता था। इसी प्रकार आरोपी ने सात अप्रैल को वैशाली सेक्टर एक निवासी युवती से दोस्ती कर घर आकर एक फोन और 50 हजार रुपये चोरी कर लिए थे। मामले की रिपोर्ट कौशांबी में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस आरोपी कुंडली खंगाल रही है कि वह वर्दी पहन कर ठगी या अन्य अपराधिक घटनाओं को तो अंजाम नहीं देता था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…