रात में घर से मोबाइल, जेवरात नौ हजार रुपये ले भागे चोर…

रात में घर से मोबाइल, जेवरात नौ हजार रुपये ले भागे चोर…

ट्रांस हिंडन, । लिंक रोड थाना क्षेत्र में रात में घर में घुस मोबाइल और नगदी चोरी कर ले गए। चोरों ने हाथ में पहनी स्मार्ट घड़ी और 120 ग्राम चांदी की पाजेब भी चोरी कर ली। चोरी के समय परिवार सो रहा था। मामले की रिपोर्ट लिंक रोड थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कड़कड़ मॉडल में रहने वाले शिवम राणा ने बताया कि वह 14 मार्च की रात को परिवार के संग सो रहे थे। जब सुबह सोकर उठे तो देखा तो उनके होश उड़ गए। अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। अज्ञात बदमाशों ने रात मे चोरी कर ली थी। चोरों द्वारा घर से एक मोबाइल, 120 ग्राम चांदी की पाजेब, नौ हजार रुपये निकाल लिए। इतना ही नहीं चोर पीड़ित के हाथ में पहनी हुई स्मार्ट वॉच भी उतार ले गए। मामले की रिपोर्ट लिंक रोड थानें घटना के सात दिन बाद दर्ज हुई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के अनुसार मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…