मुख्यमंत्री ने ओडिशा के जवान देवाशीष के बलिदान पर दुख जताया…
भुवनेश्वर, 21 अप्रैल । मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जम्मू-कश्मीर में ओडिशा के जवान देवाशीष बिश्वाल के बलिदान पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने इस बारे में ट्वीट किया है। पटनायक ने ट्वीट किया है, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में ओडिशा के जवान देवाशीष बिश्वाल के वीर गति को प्राप्त होने के समाचार दुखदायी है। देश की सुरक्षा में उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उनकी आत्मा की सद्गति की कामना करने के साथ इस दुखद घड़ी में उनके परिवार के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…