खारघर हीट स्ट्रोक पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की चुप्पी असंवेदनशील : संजय राऊत…
मुंबई, 20 अप्रैल । शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राऊत ने गुरुवार को कहा कि खारघर हीट स्ट्रोक पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की चुप्पी बेहद असंवेदनशील है। संजय राऊत ने राज्य सरकार पर इस घटना में मरने वालों की संख्या छिपाए जाने का भी आरोप लगाया है।
राऊत ने कहा कि इस घटना में कम से कम 50 से अधिक लोगों के मरने की आशंका है, लेकिन सरकार मृतकों के परिवार वालों को पैसे देकर चुप करा रही है, साथ ही मीडिया को विज्ञापन देकर सच्ची खबर देने से मना किया जा रहा है। संजय राऊत ने पत्रकारों को बताया कि महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार कार्यक्रम में हीट स्ट्रोक से 14 लोगों की मौत का झूठा दावा सरकार कर रही है, जबकि इस घटना में पचास से अधिक लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है।
संजय राऊत ने कहा जिन 14 लोगों का पोस्टमार्टम आया है, उस पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ दिख रहा है कि इन लोगों के पेट में अन्न का एक भी दाना नहीं था और पानी की एक बूंद भी पेट में नहीं थी। खारघर की घटना पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बात करने को तैयार नहीं हैं। पालघर में भीड़ ने तीन साधुओं की हत्या पर राजनीति करने वाले आज 50 से अधिक लोगों की हत्या पर असंवेदनशील हो गए हैं। देवेंद्र फडणवीस की इंसानियत अब मर चुकी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…