ग्लोबल बाजार से कमजोरी के संकेत…

ग्लोबल बाजार से कमजोरी के संकेत…

नई दिल्ली, 20 अप्रैल । ग्लोबल मार्केट से आज एक बार फिर नरमी के संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट पर लगातार दबाव बना रहा। इसी तरह यूरोपियन बाजार भी पूरे सत्र में लगातार उतार-चढ़ाव के बाद मिलाजुला रुख दिखाते हुए बंद हुए।

दूसरी ओर एशियाई बाजार में भी आज दबाव बना हुआ है। भारत के अलावा एशिया के नौ प्रमुख बाजारों में से 6 बाजारों में गिरावट का रुख बना हुआ है। जबकि एसजीएक्स निफ्टी और निक्केई इंडेक्स मामूली मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। वहीं, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स में आज भी छुट्टी है।

पिछले कारोबारी सत्र में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका और कंपनियों के कमजोर नतीजों की वजह से वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक दबाव की स्थिति में कारोबार करते रहे। डाओ जोंस 79.62 अंक यानी 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33,897.01 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.01 प्रतिशत की मामूली कमजोरी के साथ 4,154.52 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। दूसरी और नैस्डेक 0.03 प्रतिशत की सांकेतिक मजबूती के साथ 12,157.23 अंक के स्तर पर बंद होने में सफल रहा।

जानकारों का मानना है कि बाजार की नजर अभी अमेरिकी फेडरल रिजर्व की 2 और 3 मई को होने वाली बैठक पर टिकी हुई है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने पहले ही ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का संकेत दे रखा है। ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका की वजह से निवेशक फिलहाल खुलकर लिवाली करने से बच रहे हैं, जिसकी वजह से अमेरिकी बाजार में लगातार दबाव बना हुआ है। इसके साथ ही वॉल स्ट्रीट पर असर डालने वाली टेस्ला जैसी बड़ी कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों ने भी वॉल स्ट्रीट के कारोबार को काफी हद तक प्रभावित किया है।

पिछले कारोबारी सत्र में यूरोपियन बाजार मिलाजुला परिणाम देकर बंद हुए। यूरोप के 2 इंडेक्स बढ़त के साथ जरूर बंद हुए, लेकिन पूरे सत्र के कारोबार में उन्हें दबाव का सामना करना पड़ा। एफटीएसई इंडेक्स 0.14 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,898.77 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर सीएसी इंडेक्स ने 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,549.44 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स 0.08 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 15,895.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में भी आज लगातार दबाव की स्थिति बनी हुई है। एसजीएक्स निफ्टी और निक्केई के अलावा शेष सभी सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,689 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,649.22 अंक के स्तर पर बना हुआ है।

दूसरी ओर स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.14 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,319.52 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 0.03 प्रतिशत की मामूली कमजोरी के साथ 20,360.71 अंक के स्तर पर बना हुआ है। वहीं ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.26 प्रतिशत टूट कर 15,729.06 अंक तक फिसल गया है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.29 प्रतिशत की नरमी के साथ 2,567.69 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.52 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 1,572.48 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.65 प्रतिशत टूट कर 3,348.31 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…