टीबी मुक्त भारत’ पर आयोजित किया जागरूकता अभियान…
नुक्कड़ नाटक से टीबी के हर पहलू पर की चर्चा
नई दिल्ली,। गुरू गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से संबंधित कस्तूरी राम कॉलेज ऑफ हायर एजूकेशन ने भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उन्नत भारत अभियान के तहत ’टीबी मुक्त भारत’ पर एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया। आयोजन की अध्यक्ष डॉ. सुमन ने करते हुए बताया कि यह अभियान बाल संस्कार केंद्र और राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में दिल्ली देहात के सिंघोला गाँव में आयोजित हो रहा है। इस मौके पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ सीमा शर्मा ने मौजूद सभी ग्रामीणों, अतिथियों का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया। अभियान में जिला टी.बी. अधिकारी डॉ. एस. चंद्र मौली, बाल संस्कार केंद्र से एस.पी. अग्रवाल, कॉलेज से डॉ. उपासना खुराना ने संबंधित जानकारी दी। कॉलेज छात्रों और शिक्षकों की एक टीम ने ग्रामीणों के साथ बातचीत कर उन्हें टीबी के बारे में जागरूक किया। सिंघोला गांव का दौरा किया। टीम ने लोगों के साथ जुड़ने और उन्हें टीबी के लक्षणों और उपचार के नियमों का पालन करने की आवश्यकता के बारे में सूचित करने के लिए नुक्कड़ नाटकों, कविता, भाषण और घर घर जाकर बलगम के सैंपल भी एकत्रित किए। अभियान के तहत गली गली जाकर रैली करते हुए वहां के स्थानीय लोगो को जागरूक किया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…