उप्र : दो पक्षों में हिंसक झड़प में दो लोग घायल…
मुजफ्फरनगर, 19 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर क्षेत्र में जमीन से जुड़े विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प में गोली लगने से दो लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मंगलवार देर शाम कुटबी गांव में दो पक्षों के बीच हुई झड़प में पंकज और ओमपाल नामक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गए।
शाहपुर के थानाध्यक्ष विनय शर्मा ने बताया कि इस मामले में विशाल नाम के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
शर्मा के मुताबिक, भूमि विवाद को लेकर पंकज और विशाल के बीच झड़प हुई, जिस दौरान विशाल के पिता ने गोली चला दी।
उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…