उप्र : कानपुर के रहने वाले दो व्यक्तियों की ट्रेन से गिरकर मौत…
शाहजहांपुर (उप्र), 19 अप्रैल । कानपुर के रहने वाले दो व्यक्तियों की जिले में कथित रूप से ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है। रेलवे पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रेलवे पुलिस थाना, शाहजहांपुर के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बुधवार को बताया कि थाना रोजा अंतर्गत डाउन लाइन पर बुधवार को सुबह दो लोगों के शव पड़े मिले। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उनकी पहचान के प्रयास किए। दोनों मृतकों की पहचान, कानपुर निवासी अमित कुमार (32) तथा मनीष (42) के तौर पर हुई है।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों व्यक्तियों की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है। बहरहाल, मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है एवं मृतकों के परिजनों को सूचना भेज दी गई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…