वॉर्नर आस्ट्रेलिया की एशेज टीम में…
मेलबर्न, 19 अप्रैल। अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को इंग्लैंड में होने वाली एशेज श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलिया की टीम में रखा गया है जबकि भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के संभावित खिलाड़ियों में भी वह हैं।
भारत दौरे पर चोटिल होने के बाद टेस्ट क्रिकेट में 36 वर्ष के वॉर्नर के भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। वह भारत में टेस्ट श्रृंखला के अधिकांश मैच नहीं खेल सके लेकिन सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये लौटे।
पांच टेस्ट मैचों के लिये आस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम में वॉर्नर के अलावा सलामी बल्लेबाजों में मार्कस हैरिस और मैट रेनशॉ भी है जबकि उस्मान ख्वाजा को भी टीम में जगह मिली है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा कि सात जून से ओवल पर होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये 28 मई को 15 सदस्यीय टीम चुनी जायेगी।
आस्ट्रेलियाई टीम : पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कारी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, टॉड मरफी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…