ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, एशियाई बाजार पर भी दबाव…
नई दिल्ली, 19 अप्रैल । ग्लोबल मार्केट से आज कमजोर संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार से लेकर एशियाई बाजारों तक आज दबाव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि पिछले कारोबारी सत्र के दौरान यूरोपीय बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे थे।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही और अंत में इस सूचकांक ने दबाव में काम करते हुए सपाट स्तर पर कारोबार का अंत किया। डाओ जोंस 0.03 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 33,976.63 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक भी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,153.41 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.09 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 4,154.87 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया।
जानकारों के मुताबिक अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा बैंक दरों में बढ़ोतरी जारी रखने का संकेत दिए जाने की वजह से वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांकों पर लगातार दबाव की स्थिति बनी हुई है। फेडरल रिजर्व का मानना है कि अमेरिका में महंगाई की दर अभी भी अपेक्षा से अधिक है। ये दर 5.57 प्रतिशत से लेकर 5.75 प्रतिशत के बीच होनी चाहिए। ऐसे में जब तक महंगाई दर को नियंत्रित नहीं कर लिया जाता तब तक ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रहनी चाहिए। ब्याज दरों के बढ़ने की आशंका के साथ ही जनवरी से मार्च की तिमाही के दौरान कंपनियों के नतीजों से भी अमेरिकी बाजार पर असर पड़ा है। नेटफ्लिक्स के नतीजे से निवेशक निराश नजर आ रहे हैं। इसी तरह गोल्डमैन सैक्स के मुनाफे में भी 19 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। इसके साथ ही कंपनी कि बांड ट्रेडिंग में भी कमी दर्ज की गई है।
अमेरिकी बाजार के विपरीत यूरोपियन बाजार में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान मामूली बढ़त का रुख नजर आया। एफटीएसई इंडेक्स 0.38 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,909.44 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,533.63 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 93.14 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,882.67 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में आज सुबह से ही दबाव की स्थिति बनी हुई है भारत के अलावा एशिया के शेष 9 बाजारों में से आठ में आज कारोबार हो रहा है। इनमें से स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स और कोस्पी इंडेक्स को छोड़ कर बाकी सभी सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।
एसजीएक्स निफ्टी 0.16 प्रतिशत टूट कर 17,693 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 110.56 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 28,548.27 अंक के स्तर पर बना हुआ है हैंग सेंग इंडेक्स 100.25 अंक यानी 0.49 प्रतिशत फिसल कर 20,550.26 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है इसके अलावा ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,824.40 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.18 प्रतिशत टूट कर 1,591.02 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.21 प्रतिशत की नरमी के साथ 3,386.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
दूसरी ओर स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,315.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स भी 0.28 प्रतिशत चढ़कर 2,578.21 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…