फरवरी में ईएसआईसी ने जोड़े 16.03 लाख नये सदस्य…

फरवरी में ईएसआईसी ने जोड़े 16.03 लाख नये सदस्य…

नई दिल्ली, 18 अप्रैल । कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने फरवरी 2023 में 16.03 लाख नये सदस्य जोड़े हैं। मंगलवार को जारी पेरोल आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम के तहत फरवरी में लगभग 11,000 नये प्रतिष्ठान पंजीकृत किए गए हैं, जो अपने कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा देते हैं।

बयान के मुताबिक समीक्षाधीन महीने में जोड़े गए कुल 16.03 लाख कर्मचारियों में 25 वर्ष तक की आयु के 7.42 लाख सदस्य हैं। इससे पता चलता है कि देश के युवाओं को रोजगार के अच्छे अवसर मिल रहे हैं।

इसी तरह फरवरी 2023 में महिला सदस्यों का नामांकन 3.12 लाख रहा है। आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में कुल 49 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों का ईएसआई योजना के तहत पंजीकरण कराया गया।

बयान के मुताबिक पेरोल के आंकड़े अस्थायी हैं, क्योंकि आंकड़े जुटाने की प्रक्रिया लगातार जारी रहती है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…