ग्लोबल मार्केट से मिले जुले संकेत, एशियाई बाजार दबाव में…

ग्लोबल मार्केट से मिले जुले संकेत, एशियाई बाजार दबाव में…

नई दिल्ली, 18 अप्रैल । ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए थे। दूसरी ओर यूरोपियन बाजार में लगातार दबाव की स्थिति बनी हुई थी। इसके अलावा आज एशियाई बाजारों में लगातार दबाव बना हुआ है। एशिया के निक्केई और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स के अलावा शेष सभी बाजारों में बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है।

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार 0.30 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे थे। डाओ जोंस 100.71 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की मजबूती के साथ 33,987.18 साल की के स्तर पर बंद होने में सफल रहा था। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,151.32 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया था। इसके अलावा नैस्डेक 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,157.72 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

माना जा रहा है कि मई-जून के दौरान अमेरिकी फेडरल रिजर्व एक बार फिर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है। बाजार के विशेषज्ञों को उम्मीद है कि इस बार ब्याज की दरों में 0.25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है। ब्याज दरों पर फैसला आने से पहले डॉलर इंडेक्स में मजबूती नजर आने लगी है। पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर इंडेक्स 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 102 के स्तर के करीब पहुंच गया। इस बीच 2 साल की बॉन्ड यील्ड भी 1 महीने के ऊपरी स्तर 4.20 के स्तर पर हो चुकी है। बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी और डॉलर इंडेक्स में आई तेजी के बीच वर्ल्ड गोल्ड मार्केट में सोना कमजोर होता नजर आ रहा है। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वर्ल्ड मार्केट में सोने का हाजिर भाव 0.41 प्रतिशत गिरकर 1,995.80 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया। इसी तरह डॉलर फ्यूचर्स में भी आज 0.44 प्रतिशत की गिरावट बनी हुई नजर आ रही है।

यूरोपीय बाजार में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दबाव की स्थिति बनी रही। एफटीएसई इंडेक्स को छोड़कर शेष दोनों सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.10 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 7,879.51 अंक के स्तर पर बंद हुआ। जबकि सीएसी इंडेक्स ने 0.29 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,498.18 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,789.53 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में आज लगातार दबाव की स्थिति बनी हुई है। एसजीएक्स निफ्टी 0.03 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,758.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.42 प्रतिशत टूट कर 3,305.33 अंक के स्तर पर आ गया है। हैंग सेंग इंडेक्स में भी आज बड़ी गिरावट नजर आ रही है। ये सूचकांक फिलहाल 161.11 अंक यानी 0.78 प्रतिशत लुढ़क कर 20,621.34 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,914.91 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.33 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,567.49 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.51 प्रतिशत गिरकर 1,592.31 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की मामूली कमजोरी के साथ 3,384.85 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

दूसरी ओर निक्केई इंडेक्स 152.33 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की मजबूती के साथ 28,667.11 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.56 प्रतिशत की मजबूती के साथ 6,825.81 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…