जापानी सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद समुद्र से दो शव बरामद…

जापानी सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद समुद्र से दो शव बरामद…

तोक्यो, 17 अप्रैल । जापान की सेना ने 11 दिन पहले देश के दक्षिणी द्वीप में दुर्घटनाग्रस्त हुए सेना के एक हेलीकॉप्टर पर सवार चालक दल के दो सदस्यों के शव बरामद किए हैं। हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर पर चालक दल के 10 सदस्य सवार थे।

जापान ग्राउंड सेल्फ-डिफेंस फोर्स ने सोमवार को चालक दल के दो पुरुष सदस्यों की मौत की पुष्टि की। विशेष गोताखोरों ने समुद्र में 100 मीटर की गहरायी से ये शव बरामद किए जहां उन्हें हेलीकॉप्टर का मलबा और चालक दल के तीन अन्य सदस्य के शव भी मिले थे। हादसे के समय हेलीकॉप्टर पर सवार पांच और सदस्यों का अभी पता नहीं चला है।

यूएच-60जेए ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर जापान के दक्षिणी द्वीप में एक टोही अभियान के लिए मियाको द्वीप पर एक सैन्य अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद छह अप्रैल को लापता हो गया था।

प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने सोमवार को इन मौतों पर ‘‘गहरा दुख’’ जताया और चालक दल के बाकी सदस्यों का पता लगाने के लिए हरसंभव प्रयास करने का संकल्प लिया। अधिकारी हादसे की वजह का पता लगाने के लिए समुद्र से दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का मलबा निकालने के तरीके पर गौर कर रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…