गुप्ता बंधु अब भी दक्षिण अफ्रीका के नागरिक : गृह मंत्री मोत्सोआलेदी…
जोहानिसबर्ग, 15 अप्रैल । दक्षिण अफ्रीका सरकार ने कहा है कि भारतीय मूल के भगोड़े कारोबारी राजेश और अतुल गुप्ता अब भी उसके नागरिक हैं और देश के पासपोर्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह बयान उन खबरों के बीच आया है कि गुप्ता बंधुओं ने दक्षिण प्रशांत महासागर पर स्थित द्वीपीय राष्ट्र वानुअतु की नागरिकता ले ली है।
दक्षिण अफ्रीका ने बीते सप्ताह कहा था कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के आरोपों में मुकदमे का सामना करने के लिए दोनों भाइयों को प्रत्यर्पित करने का उसका अनुरोध ठुकरा दिया है। तीनों गुप्ता बंधु अजय, अतुल और राजेश दक्षिण अफ्रीका में सरकारी उद्यमों से अरबों रैंड्स की धोखाधड़ी में कथित भूमिका के लिए वांछित हैं।
ऐसा आरोप है कि उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा से अपनी नजदीकी का फायदा उठाते हुए धोखाधड़ी की। जुमा को अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस से बर्खास्त किए जाने के बाद गुप्ता परिवार कानून प्रवर्तन एजेंसियों की राडार पर आ गया था, जिसके बाद वह पांच साल पहले दुबई भाग गया।
गृह मामलों के मंत्री आरोन मोत्सोआलेदी ने शुक्रवार को कहा, ‘‘गुप्ता बंधु दक्षिण अफ्रीकी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं, कब और कहां, यह मैं नहीं बता सकता। गतिविधियों पर नजर रखने वाली हमारी प्रणाली यह नहीं दिखाती कि दक्षिण अफ्रीकी पासपोर्ट धारी कहां चले गए हैं।’’ मंत्री उन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि गुप्ता बंधु ऑस्ट्रेलिया के पूर्व में दक्षिण प्रशांत महासागर में एक छोटे-से द्वीपीय राष्ट्र वानुअतु के नागरिक बन गए हैं।
मोत्सोआलेदी ने कहा कि गुप्ता बंधुओं ने गृह मामलों के एक भ्रष्ट अधिकारी से अपना पासपोर्ट हासिल किया था, लेकिन विभाग की उनका पासपोर्ट या नागरिकता रद्द करने की कोई योजना नहीं है, क्योंकि इससे यूएई से उनके प्रत्यर्पण के अनुरोध का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…