विराट कोहली के उत्तराधिकारी हैं शुभमन गिल : रमीज राजा…
नई दिल्ली, 15 अप्रैल । शुभमन गिल इस समय अपने फॉर्म के चरम पर हैं। गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज ने गुरुवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली में 67 रन की शानदार पारी खेली। युवा बल्लेबाज ने पिछले कुछ समय में बेहतरीन प्रदर्शन किया और उन्हें विराट कोहली का उत्तराधिकारी माना जा रहा है।
पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा भी इस बात से सहमत हैं कि विराट कोहली के उत्तराधिकारी शुभमन गिल हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर रमीज राजा ने कहा कि गिल में काफी क्षमता है और उनके सभी शॉट्स खूबसूरत व स्पष्ट हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि गिल में रोहित शर्मा जैसी क्लास, टच और एलिगेंस है। राजा के मुताबिक शुभमन गिल का टेंपरामेंट भी मजबूत है।
रमीज राजा के हवाले से हिंदुस्तान टाइम्स ने कहा, ‘शुभमन गिल में काफी क्षमता है। उनके पास काफी समय है। जब वो खेलते हैं तो उनकी बल्लेबाजी बड़ी खूबसूरत लगती है। जब वो ड्राइव लगाते हैं तो उनके शॉट में कर्व होता है। उनके पास अपने स्ट्रोक्स खेलने का काफी समय है।’
राजा ने आगे कहा, ‘यह मायने नहीं रखता कि वो ऑफ साइड, ऑन साइड, हुक या पुल शॉट खेल रहे हों, वो काफी खूबसूरती और साफ अंदाज में खेलते हैं। कई लोगों का मानना है कि गिल विराट कोहली के बाद अगले सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। गिल के पास रोहित शर्मा जैसा टच, क्लास और एलिगेंस है। उनमें सुधार करने की कला भी मजबूत है।’
रमीज राजा ने गिल की तारीफ में कहा कि वो खूब तरक्की करेंगे क्योंकि सभी प्रारूपों में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘टेस्ट, वनडे या टी20 हो, गिल ने गेंदबाजों की धुनाई की है। जब आप उन्हें देखते हैं तो लगता है कि समय रुक गया है। इतनी युवा उम्र में उनके नाम कई रिकॉर्ड्स हैं। वो खूब तरक्की करेंगे।’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…