इन टिप्स को अपनाकर बनाएं अपने घर को समर प्रूफ…

इन टिप्स को अपनाकर बनाएं अपने घर को समर प्रूफ…

हम सभी मौसम और त्योहारों के हिसाब से घर की साज-सजावट करते हैं जिसके साथ घर को नई लुक मिलती रहती है। आज हम आपको गर्मियों के मौसम में घर को समर प्रूफ बनाने के लिए कुछ आसान से टिप्स बताएगें ताकि गर्मी से बचा जा सकें। तो आइए जानते हैं ये टिप्स…

धूप को घर में आने से रोकें
अगर आप चाहते हैं कि आपका घर समर प्रूफ रहें तो पहलें धूप को घर में आने से रोकें। आप सुबह से समय ताजी हवा लेने के लिए घर की सारी खिड़कियां खोल लें पर धूप आने पर इन्हें बंद कर दें।ऐसा करने से आपका घर ठंडा रहेगा।

खिड़कियों व दरवाजों पर पर्दे
घर के सभी कमरों के खिड़कियों व दरवाजों पर पर्दे लगाएं नहीं तो आप ब्लाइंड या विंडो शेड का इस्तेमाल भी कर सकतें हैं। कोशिश करें कि सभी पर्दे ब्राइट व लाइट कलर के हो। साथ ही परदों में अस्तर जरूर लगवाएं।

घर का पेंट
गर्मियों का मौसम शूरू होने से पहने ही घर को पेंट करवा लें। ध्यान में रखे कि घर की छत और टैरेस पर सफेंट रंग का पेंट ही हो क्योंकिऐसे लाइट कलर को देखने से हमें ठंडक काएहिसास होता हैं, साथ ही यह रंग हमारी आखों को भी ठंडक देते हैं।

फर्नीचर
मौसम के हिसाब से ही हमेशा घर को पेंट करवाएं और फर्नीचर का चुनाव करें। हो सके तो गर्मी के मौसम में लाइट ब्लू, यलो और क्रीम कलर्स का पेंट ही करनाएं। यह आपके लिए घर को समर प्रूफ बनाने के लिए सही ऑप्शन्स हैं।

एल.ई.डी लाइट्स
गर्मी के मौसम में घर को समर प्रूफ बनाने के लिएएल.ई.डी लाइट्स ही लगाएं क्योंकि बल्ब की तेज रोशनी को देखने से ओर गर्मी लगने लगती है। इसलिए आप बल्ब की बजायएलईडी लाइट्स का ही इस्तेमाल करें।

बेडशीट्स और पिलो कवर्स
गर्मी के मौसम में हम ज्यादातर कॉटन के कपड़े ही पहनतें हैं क्योंकि यह हमे गर्मी से राहत दिलातें।ऐसे में अपने कमरे में बेडशीट्स, पिलो और सोफा कवर्स पर साटिन, सिल्क और पॉलिस्टर की बजाय कॉटन के कपड़ों का ही इस्तेमाल करें।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…