नवंबर में शुरू होगी ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 की शूटिंग?
मुंबई, 13 अप्रैल । वॉर 2 बॉलीवुड की भी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसके जरिए दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने को तैयार है। वह पहली बार ऋतिक रोशन के साथ पर्दे पर स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। इस बार फिल्म के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी को सौंपी गई है। अब फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक और एनटीआर की वॉर 2 की शूटिंग नवंबर, 2023 में शुरू होगी। एक सूत्र ने कहा, सबसे बड़े एक्शन अनुभव के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि ऋतिक वॉर 2 में एनटीआर का मुकाबला करते नजर आएंगे। फिल्म को एक ऐसे पैमाने पर तैयार किया जा रहा है जिसे भारत में पहले कभी नहीं किया गया है। नवंबर में अपना शूटिंग शेड्यूल शुरू करने वाले इस एक्शन शो के लिए प्री-प्रोडक्शन जोरों पर है।रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने बताया, एनटीआर जूनियर वॉर 2 के लिए आदित्य चोपड़ा की पहली और एकमात्र पसंद हैं। वास्तव में यह किरदार जूनियर एनटीआर को ध्यान में रखकर लिखा गया है। वॉर 2 को दो सुपरस्टार्स – ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर – के बीच की लड़ाई के रूप में डिजाइन किया गया है और यह विचार उन दोनों के व्यक्तित्व का जश्न मनाने के लिए है। जूनियर एनटीआर के साथ पिछले चार महीने से बातचीत चल रही है और यह चीजें मार्च तक पेपर पर उतर जाएंगी।केवल इतना ही नहीं सूत्र ने यह भी बताया कि अगर जूनियर एनटीआर ने वॉर 2 को रिजेक्ट कर दिया होता तो टीम फिर से उस कैरेक्टर पर काम करती और किसी दूसरी एक्टर के लिए वह किरदार लिखती। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। वॉर 2 में एक-दूसरे से फैस ऑफ करने के लिए ऋतिक और जूनियर एनटीआर काफी एक्साइटेड हैं। बता दें कि साल 2019 में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…