लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 77 अंक लुढ़का…
नई दिल्ली, 13 अप्रैल । हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स में 100 अंकों तक की गिरावट रही है। हालांकि, बाजार निचले स्तरों पर संभला है।
फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 76.95 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 60,315.82 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 19.15 अंक यानी 0.11 फीसदी लुढ़कर 17,793.25 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।
बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयरों में तेजी और 11 शेयरों में गिरावट दिख रही है। इंडसइंड बैंक के शेयरों में तीन फीसदी और टेक महिंद्रा के शेयरों में दो फीसदी की गिरावट दिख रही है। अडाणी समूह के 10 शेयरों में से 6 शेयरों में तेजी दिख रही है। अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 0.48 फीसदी की गिरावट और अडाणी टोटल गैस के शेयर में एक फीसदी की गिरावट है।
इस महीने लगातार आठवें कारोबारी सत्र बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स 235.05 अंक यानी 0.39 फीसदी उछलकर 60,392.77 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 90.10 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 17,812.40 के स्तर पर बंद हुआ था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…