इक्वाडोर जेल में छह कैदी फांसी पर लटके मिले…

इक्वाडोर जेल में छह कैदी फांसी पर लटके मिले…

क्वेटो, 13 अप्रैल । इक्वाडोर के गुआयाकिल शहर की एक जेल में छह कैदी फांसी पर लटके पाए गए। एसएनएआई के अनुसार, सुरक्षा गाडरें ने गुयास 1 जेल में कैदियों के शवों को उनके बैरकों में लटका पाया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि जिन बैरकों में कैदियों को फंदे पर लटका पाया गया, वे मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े आपराधिक गिरोह के नियंत्रण में हैं। गौरतलब है कि फरवरी 2021 से बंदरगाह शहर गुआयाकिल की इस जेल में करीब 214 कैदी मारे जा चुके हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…