शेयर बाजार में सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 102 अंक चढ़ा…

शेयर बाजार में सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 102 अंक चढ़ा…

नई दिल्ली, 12 अप्रैल । हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में सपाट शुरुआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 102.13 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 60,259.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 37.60 अंक यानी 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 17,759.90 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 शेयर में तेजी और 18 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान अडाणी समूह के सभी 10 शेयरों में तेजी दिख रही है। अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 2.23 फीसदी के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं, अडाणी ट्रांसमिशन और ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 3-3 फीसदी की बढ़त है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले मंगलवार को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स 311.21 अंक यानी 0.52 फीसदी की उछाल के साथ 60,157.72 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 98.25 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 17,722.30 पर बंद हुआ था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…