रणथंभौर में पर्यटकों को ले जा रहा वाहन पलटा…
जयपुर, 11 अप्रैल । राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में मंगलवार को पर्यटकों और गाइड को ले जा रहा वाहन पहाड़ी से नीचे उतरते समय पलट गया।
एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हालांकि हादसे में किसी को बड़ी चोट नहीं आई है।
रणथंभौर नेशनल पार्क के अधिकारी (फील्ड डायरेक्टर) सेदूराम यादव ने बताया कि जोन 10 में वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया जिसके बाद वाहन पलट गया। उन्होंने कहा ‘‘वाहन में पांच लोग थे लेकिन उनमें से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। मामले के संबंध में जांच की जा रही है तथा वाहन पर रोक लगा दी गई है।’’
उल्लेखनीय है कि सवाई माधोपुर जिले में 1334 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला रणथंभौर एक प्रसिद्ध बाघ अभयारण्य है। यहां बड़ी संख्या में सफारी के लिए आने वाले पर्यटकों को निजी संचालक जिप्सी और कैंटर वाहन मुहैया कराते हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…