कॉस्मेटिक ऑयल के नाम पर 68 लाख ठगे…
ग्रेटर नोएडा, 10 अप्रैल। सूरजपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति से कॉस्मेटिक ऑयल के नाम पर 68 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। हालांकि, घटना वर्ष 2021 की है। सूरजपुर निवासी जितेंद्र नागर ने बताया कि उनका ऐरोमेटिक नाम से तेल का काम है। वर्ष 2021 में उन्हें एक ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें कॉस्मेटिक ऑयल की डिमांड की गई थी। उन्होंने उक्त तेल न होने का रिप्लाई कर दिया। दो दिन बाद उन्हें एक नंबर से कॉल आई और कॉलर ने कहा कि कॉस्मेटिक तेल मुंबई में मिल जाएगाद्ध वह सस्ते में उनकी डील करा देगा। उक्त तेल की बाजार में ज्यादा मांग है। जालसाज के झांसे में आकर उन्होंने 68 लाख रुपये का तेल ऑर्डर किया, जोकि जांच में फर्जी पाया गया, इसकी कीमत बाजार में शून्य है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…