किशोरी को बंधक बनाकर रखने का आरोप…
ग्रेटर नोएडा, । एल्डिको ग्रीन सोसाइटी में रहने वाले युवक-युवती पर किशोरी को घर में बंधक बनाकर रखने का आरोप लगा है। किशोरी के भाई ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुपरटेक सिजार सोसाइटी में कपड़ों पर प्रेस और गाड़ियों की सफाई करने वाले एक युवक ने पुलिस से शिकायत की है कि करीब एक साल पहले उसकी नाबालिग बहन एल्डिको ग्रीन सोसाइटी में किसी काम से गई थी। इस बीच सोसाइटी में रहने वाले युवक-युवती ने उनकी बहन को यह कहकर अपने पास रख लिया कि वह उसका स्कूल में दाखिला कराएंगे। इसके बाद से उनकी बहन को युवक-युवती ने अपने घर में रख लिया। इस बीच वह अपनी बहन से फोन पर बात करते रहते थे। अब पिछले कई महीने से उनका बहन से संपर्क नहीं हो पा रहा है। आशंका है कि उनकी बहन को बंधक बनाकर रखा गया है। उससे संपर्क भी नहीं करने दे रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…