ईस्टर पर भी यूक्रेन पर बरसे गोले, सात नागरिकों की मौत…
कीव (यूक्रेन), 10 अप्रैल । ईस्टर पर शांति के लिए प्रार्थनाओं के बीच भी यूक्रेन पर रूस ने गोले बरसाए। शनिवार और रविवार को हुई गोलाबारी में सात नागरिक मारे गए और कई घायल हो गए। रूस ने पूर्वी यूक्रेन के अतिरिक्त खार्कीव और जपोरीजिया में हमले तेज कर दिए हैं। यूक्रेन में आर्थोडाक्स ईसाइयों की बहुलता है। यह 16 अप्रैल को ईस्टर मनाएंगे। पोप फ्रांसिस ने ईस्टर के अपने संदेश में यूक्रेन और विश्व के अन्य क्षेत्रों में शांति स्थापित होने के लिए प्रयासों पर बल दिया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…