अमेरिका में गोलीबारी में यातायात विभाग के दो पुलिस अधिकारियों की मौत…
शिकागो, 10 अप्रैल । अमेरिका के विस्कॉन्सिन प्रांत में कैमरून गांव के उत्तर पश्चिम में यातायात रोकने के दौरान हुई गोलीबारी में दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गयी। विस्कॉन्सिन न्याय विभाग ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना शनिवार को अपराह्न करीब 3:38 बजे हुई। घटनास्थल पर दो अधिकारियों को मृत घोषित कर दिया गया। संदिग्ध एक मोटर यात्री को अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई। स्थानीय मीडिया ने रविवार को बताया कि घटना के बारे में अभी भी जांच की जा रही है। द ऑफिसर डाउन मेमोरियल पेज (एक संगठन जो अमेरिका में ड्यूटी के दौरान पुलिस अधिकारियों की मौत पर नज़र रखता है) के मुताबिक यह घटना इस साल विस्कॉन्सिन में ड्यूटी के दौरान दूसरे और तीसरे अधिकारी की मौत है। दो महीने मिल्वौकी में एक संदिग्ध को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…