मप्र : तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों सहित तीन लड़कों की मौत…
सिंगरौली, 08 अप्रैल । मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में तालाब में नहाने गए दो सगे भाइयों सहित तीन लड़कों की डूबने से मौत हो गई। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को दी।
कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी अरुण पांडेय ने बताया कि यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर बैढन थाना क्षेत्र के सिद्धिकला गांव में शुक्रवार को हुआ।
उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान सुनील केवट (9), उसके छोटे भाई अजित केवट (7) और संदीप केवट (8) के रूप में की गई है।
पांडेय के मुताबिक, तीनों लड़के अपने परिजनों के साथ गेहूं की कटाई के लिए खेत में गए थे, जहां परिजन गेंहू की कटाई में मशगूल हो गए।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान ये तीनों पास में स्थित एक तालाब में नहाने चले गए, जहां गहरे पानी में जाने से उनकी डूबने से मौत हो गई।
पांडेय के अनुसार, तीनों शव को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…