डीटीयू के तीन स्टार्टअपस ने जीता 18 लाख रूपये की सीड फंडिंग…

डीटीयू के तीन स्टार्टअपस ने जीता 18 लाख रूपये की सीड फंडिंग…

नई दिल्ली, । नेस्कॉम फाउंडेशन के स्टार्टअप प्रतियोगिता में डीटीयू स्टार्टअप का जलवा रहा और 100 से ज्यादा प्रतिभागीस्टार्टअप में से डीटीयू के तीन स्टार्टअपस ने 18 लाख रूपये की सीड फं डिंग जीती। नैसकॉम फाउंडेशन द्वारा सिएना स्पेस प्रोग्राम कोहोर्ट-2 इन्नोवेट एक्स का आयोजन 27 मार्च को दिल्ली के इंडिया ट्रैड सेंटर में किया गया था। जिसका मुख्य उद्देश्य, उद्योग जगत के तमाम विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी के साथ-साथ व्यावसायिक सलाह देना, प्रोटोटाइप के निर्माण के लिए धन सहायता, सीड फंडिंग और इन्क्यूबेशन को शामिल किया गया था। नैसकॉम फाउंडेशन के इस कार्यक्रम में सौ से ज्यादा स्टार्टअप्स प्रतिभागियों ने भाग लिया था और कोहोर्ट 2 इन्नोवेट एक्स मे जीतने वाले सभी 6 स्टार्टअप्स को 6-6 लाख रुपये का नकद पुरुस्कार (सीड फंडिंग) दिया गया, जिनमें से 3 डीटीयू स्टार्टअप्स आयुष शर्मा (कराया), अबू मुसद्दिक ज़मानी (टॉफी मनी), शिवम (हाउस टेक्नोलॉजीज) को मिला। डीटीयू इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन फाउंडेशन (डीटीयू-आईआईएफ) के सीईओ प्रोफेसर गिरीश कुमार ने डीटीयू स्टार्टअप्स के इस जीत को काफी सराहना की और कहा कि इससे डीटीयू में आने वाले नए छात्र भी मोटिवेट होंगे और डीटीयू इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन फाउंडेशन से, आने वाले समय में अनेकों सफल स्टार्टअप्स अपनी एक नई कहानी लिखेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…