पार्क में घूमने के विवाद पर चाकू से हमला…
![](https://hindvatannews.com/wp-content/uploads/2023/04/download-17-5.jpg)
नई दिल्ली, । द्वारका स्थित पार्क में बुधवार शाम घूमने को लेकर हुए विवाद के बाद तीन दोस्तों ने एक युवक की पिटाई कर दी। आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। उसे बचाने आए उसके दोस्तों को भी आरोपियों ने पीटा और फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती किया। द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस ने नवीन के बयान पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल 25 वर्षीय नवीन परिवार के साथ द्वारका सेक्टर-23 स्थित जेजे कॉलोनी में रहता है और एक ई-कॉमर्स कंपनी में डिलीवरी बॉय है। नवीन ने बताया कि वह बुधवार शाम करीब 4:30 बजे दोस्त अकरम और कर्तिक के साथ बालाजी पार्क में घूमने गया था। कुछ देर बाद रोहित अपने दोस्त अरुण और सारीश के साथ आया। रोहित ने तीनों को पार्क में देखकर उनका विरोध किया। नवीन ने बताया कि आरोपी ने उन्हें अपने इलाके के पार्क में जाने के लिए कहा। इस पर तीनों ने विरोध जताया। इसके बाद रोहित और उसके दोस्तों ने नवीन पर लोहे की रॉड, लाठी और चाकू से हमला कर दिया। नवीन को बचाने आए अकरम और कार्तिक को भी जमकर पीटा। एक अंजान शख्स ने उसकी जान बचाई। पीड़ित ने खुद पुलिस और अपने दोस्त को फोन किया। इसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…