सट्टे के अड्डे पर पुलिस की रेड, 17 लाख के टोकन जब्त…
![](https://hindvatannews.com/wp-content/uploads/2023/04/download-14-4.jpg)
नई दिल्ली, । पश्चिमी जिले की स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने आधा दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए मौके से सट्टा पर लगे 1.56 लाख नकदी भी बरामद की है। इसके साथ ही 17 लाख रुपये कीमत के 245 टोकन भी जब्त किये गए हैं।
डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान राजकुमार भाटिया, गुरचरण सिंह, रविंद्र मल्होत्रा, अशोक, किशन और धर्मवीर के रूप में हुई है। ये सभी दिल्ली के पहाड़गंज, टैगोर गार्डन, पीतमपुरा, करोल बाग, त्रिलोकपुरी और जेजे कॉलोनी इंद्रपुरी के रहने वाले हैं।
डीसीपी ने बताया कि एसीपी ऑपरेशन अरविंद कुमार की देखरेख में पुलिस टीम ने एक सूचना के आधार पर इंद्रपुरी के बुध विहार जेजे कॉलोनी में छापा मारा। वहां पर सट्टे के अड्डे का पर्दाफाश किया। पुलिस टीम को अचानक देखकर सभी ने भागने की कोशिश की लेकिन पहले से अलर्ट और चारों तरफ से घेराबंदी किये हुए पुलिस कर्मियों ने सभी को मौके से दबोच लिया। वहां से 156 प्लेइंग कार्ड भी बरामद किए गए, जिससे सट्टा खेला जा रहा था। साथ ही 17 लाख कीमत के 245 टोकन बरामद किए गए और 1.56 लाख नकदी भी बरामद की गई।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…